जहानगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिले में त्यौहार के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी सिलसिले में थानाध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने थाना क्षेत्र से 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।
थाना जहानगंज के चौकी महमदपुर के मुखराम पुत्र अक्षय, हब्बापुर निवासी मुकेश पुत्र रामकिशन, नगला चाहर निवासी जगदीश पुत्र लालाराम, कोरीखेड़ा निवासी रामप्रकाश पुत्र गयादीन, भरतामऊ निवासी जयपाल पुत्र विश्राम, चौकी रघुनंदन निवासी अंशुल पुत्र अरविंद, मुरादपुर निवासी कौशलेन्द्र पुत्र राजेन्द्र, उस्मानगंज निवासी आनंद पुत्र रामऔतार, उस्मानगंज निवासी सुमित पुत्र राजाराम, उस्मानगंज निवासी अमर पाल पुत्र दीना, समाउद्दीनपुर निवासी अरविंद पुत्र करन सिंह को जहानगंज पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
वारंटियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष बलराज भाटी, राजपूताना चौकी इंचार्ज भोलेन्द्र चतुर्वेदी, उप निरीक्षक विभूति प्रसाद, राहुल सिंह, आरक्षी वीरपाल, मुनवेन्द्र, सनी, मंजीत कुमार, धीरज कुमार, कौशेन्द्र, कुलदीप, दीपिका शामिल हैं। वहीं पुलिस ने महरूपुर खार निवासी अर्पित पुत्र शिवनंदन व नीरज पुत्र बाबूराम का शांतिभंग में चालान किया है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने अपनी टीम को उत्साहित करते हुए पीठ थपथपाई है।
