फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
होली पर्व के चलते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आज अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान को सफल बनाते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने आज 110 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके अतिरिक्त 300 लीटर लहन को नष्ट कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने आज चार अभियुक्त फर्रुखाबाद निवासी बबली,नवरत्न,रामू व टिंकू को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस को 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। जिसके अतिरिक्त पुलिस ने 300 अवैध कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
