लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को 5 जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। इसमें लखनऊ, मिर्जापुर, बदायूं, रायबरेली और गोरखपुर के जिलाध्यक्ष घोषित किए गए हैं। इनके अलावा अन्य जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल करने के लिए मंथन जारी है।
लखनऊ में जय सिंह ’जयन्त’, मिर्जापुर में देवी प्रसाद चौधरी, बदायूं में आशीष यादव, रायबरेली में इंजीनियर वीरेन्द्र और गोरखपुर में एम बृजेश कुमार गौतम को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। समाजवादी पार्टी लोकसभा के चुनाव को लेकर तैयारियां कर रही है। इसके लिए संगठन में परिवर्तन किए जा रहे हैं जो कि आगे भी जारी रहेगा। वहीं फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष पद को लेकर अब सब की निगाहें टिकी हैं हालांकि पार्टी के कई नेता आलाहुकमरान के पास अपनी-अपनी पैरवी में जुटे हैं।