Download App from

समय रहते मुकदमे वापस नहीं हुए तो जिले की शांति भंग के लिए जिलाधिकारी व एसपी जिम्मेदार-मुन्ना लाल सक्सेना

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

भारतीय कृषक एसोसिएशन की एक किसान पंचायत में निर्णय लेते हुए कहा गया है कि जनपद की अमृतपुर तहसील में किसान यूनियन भानू गुट, किसान समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। जहां किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और न हीं समस्याओं का समाधान किया गया। तब उत्तेजित हुए किसान नेताओं ने तहसील में तालाबंदी कर दी। तालाबंदी करके किसानों ने कुछ भी गलत नहीं किया। क्योंकि अमृतपुर तहसील का प्रशासन किसान समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा था। इस पर वहां के एसडीएम ने अपने पेशकार कौशलेंद्र मिश्रा द्वारा थाना अमृतपुर में भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष समेत 28 लोगों पर मुकदमा कायम करा दिया। किसान पंचायत में कहा गया कि प्रशासन यह न समझे कि किसानों पर आप मुकदमा कायम करेंगे तो मुकदमा आप लोगों पर भी हो सकते हैं। भाकिए ने कहा कि हमारा संगठन मुख्यमंत्री का पक्षधर है। मुख्यमंत्री हमारी बात सुनेंगे और अधिकारियों पर भी कार्यवाही होगी। किसान पंचायत में खुला आरोप लगाते हुए कहा गया कि उप जिलाधिकारी कायमगंज हो या अमृतपुर सब भ्रष्ट हैं। दलालों के माध्यम से वसूली कर रहे हैं। किसानों की नहीं सुन रहे हैं। अभी तो अमृतपुर में तालाबंदी की गई। हमारी कार्यवाही भी ऐसी होगी जिसमें जिले के अधिकारी परेशान हो जाएंगे। पूरे जिले में तालाबंदी की जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि इसलिए जिला प्रशासन तथा शासन से उनका कहना है कि जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी और 28 किसान यूनियन भानु पर लगाए गए मुकदमे तत्काल वापस करें। समय रहते मुकदमे वापस नहीं हुए तो जिले की शांति भंग के लिए जिले के जिलाधिकारी तथा एसपी जिम्मेदार होंगे। किसान नेताओं ने मांगे न माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही हो और उन्हें दंडित किया जाए। पंचायत में मुख्य रूप से मुन्ना लाल सक्सेना, विजय सिंह, रामवीर सिंह जाटव , रागिव हुसैन खान, प्रताप सिंह गंगवार ,रामदास वर्मा एडवोकेट ,शिवराज शाक्य, सुनील कुमार दुबे,आदि संगठन पदाधिकारी तथा सदस्य गण उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?