फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
कायस्थ सभा फर्रुखाबाद , महामंत्री आलोक रायजादा ने कहा कि महीयसी महादेवी वर्मा हमारे समाज की ही नही बल्कि पूरे फर्रुखाबाद व भारतवर्ष का नाम विश्व पटल पर सुशोभित करने बाली देवी थी उनकी जयंती फाल्गुनी पूर्णिमा पर आज सदस्यों ने महादेवी जी की पल्ला स्थित प्रतिमा के निकट एकत्र होकर संयुक्त रूप से प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर उनको याद किया। वरिष्ठ सदस्य श्री नलिन श्रीवस्तव ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कुछ दृष्टांत सुनाए। सभी ने महादेवी वर्मा अमर रहें के गगनचुंबी नारे लगाए। कार्यक्रम में प्रभात भांति, अरविंद सक्सेना , दीपक रंजन सक्सेना, रोमित सक्सेना, अनिल सक्सेना,रूपेश सक्सेना आदि की उपस्थित रही।
