Download App from

दबंगों ने युवक के ऊपर किया चाकू से प्रहार, दी तहरीर

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

थाना राजेपुर के ग्राम हरिहरपुर निवासी चंदन सिंह ने थाना राजेपुर में तहरीर देते हुए कहा है कि प्रार्थी चंदन सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद का मूल निवासी है। कल दिनांक 8/3/ 2023 को शाम 5:30 बजे गांव में ही होली मिलने जा रहा था तभी रास्ते में अचानक गांव के योगेंद्र उर्फ़ पिंटू, शैलेंद्र सिंह उर्फ़ सिंटू पुत्रगण गजराज सिंह व सुमित सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह व एक -दो अन्य व्यक्ति ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। प्रार्थी के मना करने पर उक्त लोग हमलावर हो गए और प्रार्थी के साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर प्रार्थी के भाई मंजीत सिंह उर्फ़ मोनू आ गए। उक्त लोग उन पर भी हमलावर हो गए तथा शैलेंद्र सिंह ने मोनू के मुंह में तमंचे का बट मार दिया। जिससे मोनू के नाक में चोट आ गई। तथा योगेंद्र ने प्रार्थी के ऊपर चाकू से प्रहार कर दिया जिससे प्रार्थी के चेहरे पर काफी चोट आई है। गांववालों के आ जाने पर उक्त व्यक्तियों ने प्रार्थी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे प्रार्थी बाल-बाल बच गया। उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रार्थी का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।होश में आने के उपरांत प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराने आया है। प्रार्थी ने थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश से निवेदन करते हुए कहा है प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। थानाध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश ने बताया है कि उक्त दबंगों के विरुद्ध धारा 147,148,149, 323, 352,307, 504,506 पंजीकृत कर ली गयी है।एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा मामले की जांच की जा रही है। जांच करने के बाद दोषी पाए जाने जाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल