Download App from

शहर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

शहर कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार द्वारा अडानी के पक्ष करोनी कैपिटलिज्म की नीति के चलते राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को लिखा गया ज्ञापन सम्बंधित अधिकारियों को सौंपा है |

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश तिवारी पुन्नी ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एस. बी. आई और एल आई सी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिये मजबूर कर रही है। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हितों की पक्षधर रही है। इन वर्गों के हितों के साथ किये जाने वाले किसी भी प्रकार के कुठाराघात को हम सहन नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा सार्वजनिक संस्थानों जिसमें देश के करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की खून पसीने की कमाई लगी हुई है, उन्हें किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत हाथों में नहीं सौंपा जाना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार को अपने स्तर से आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें। जिससे देश के करोड़ों गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के हितों के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में चन्द्र भूषन मिश्रा, इमरान अंसारी, दीपक चतुर्वेदी, राशिद आलम खां, शिवाशीश तिवारी, इलियास खां, महेश चन्द्र वर्मा, अभिषेक सारस्वत, प्रभात कटियार, ज्ञानेश कुमार, नसरीन, नसीम वानो, मोहित पाठक सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल