स्कार्पियो चालक ने लापरवाही से चलाते हुए युवक को मारी टक्कर

मोहम्मदाबाद ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

इटावा बरेली हाईवे स्थित पेट्रोल पम्प पर सफाई का करने वाले युवक को ड्यूटी करने जाते समय उसकी साइकिल में स्कार्पियो चालक ने लापरवाही से चलाते समय टक्कर मार दी जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया | सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बूलेंस से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है | घायल नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में सफाई कर्मी पद पर तैनात है |

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सकवाई निवासी राम खिलाड़ी के 35 वर्षीय पुत्र रवि रवि नगर पंचायत सफाई कर्मचारी है तथा वह इटावा बरेली हाईवे पर स्थित मारुति पेट्रोल पंप पर भी सफाई का काम करता है | गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे वह जब मारुति पेट्रोल पंप पर सफाई के लिए अपनी साइकिल से जा रहा था | जैसे ही वह मारुति पेट्रोल पंप के लिए मुड़ा वैसे ही बेवर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 82 एएन 6222 जिस पर आगे तथा पीछे शीशे पर सांसद लिखा था ने रवि की साइकिल में टक्कर मार दी तथा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नीचे खंदी में उतर गई|पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भर रहे सेल्समैन ने 112 पुलिस पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस द्वारा घायल रवि को लोहिया भेजा |

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?