अमृतपुर ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय कुमार सिंह ने थाना अमृतपुर पहुंचकर अचानक औचक निरीक्षण किया कार्यालय निर्माणाधीन भवन आगंतुक रजिस्टर नंबर 4 का अवलोकन किया l माल खाने का निरीक्षण करने के बाद थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को अभिलेखों की व्यवस्था दुरुस्त रखने और आप सफाई के निर्देश दिए l अपर पुलिस अधीक्षक ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले आगंतुक रजिस्टर पर प्रतिदिन हस्ताक्षर कराकर कड़ी नजर रखी जाए किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके बाद एएसपी डॉ संजय कुमार सिंह ने क्षेत्र में पैदल गश्त किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।इस मौके पर थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह उप निरीक्षक नरसिंह यादव उप निरीक्षक प्रेम शंकर यादव उप निरीक्षक कमलेश राजपूत सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
