Download App from

तीन दिन से बंद पड़े मकान पर चोरों का धावा, हजारों की नगदी व लाखों के कीमती जेवरात उड़ाए

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

होली मनाने अपनी पत्नी के साथ ननिहाल गए युवक के तीन दिन से बंद पड़े मकान पर चोरों ने धावा बोलकर हजारों की नगदी व लाखों कीमती जेवरात उड़ा दिए | सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की |

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी असरफ अली निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला होली का त्यौहार मनाने अपनी पत्नी ऊषा के साथ अपनी ननिहाल गुसरापुर गए हुए थे | इसी दौरान चोर मकान के मेनगेट का ताला तोड़कर अन्दर घुस गए और चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए | शनिवार सुबह सौरभ शुक्ला के रिश्तेदार राजकुमार होली मिलने उनके घर पहुंचे तो उन्होंने घर के ताले टूटे देखे | पड़ोसी संतोष ने सौरभ शुक्ला को फोन पर चोरी होने की जानकारी दी|

सौरभ ने बताया कि चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर अन्दर रखी अलमारी से आलू बिक्री के लगभग 50 हजार रुपये व लगभग 7-8 लाख रुपये के कीमती सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए | चोरी की सूचना पर बजरिया चौकी प्रभारी दिलीप कंचन ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की | सौरभ शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर में संगीताचार्य सर्वेश शुक्ला के भतीजे है | सौरभ शुक्ला थाना नबावगंज क्षेत्र के गाँव बबना के मूल निवासी है |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल