फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
होली मनाने अपनी पत्नी के साथ ननिहाल गए युवक के तीन दिन से बंद पड़े मकान पर चोरों ने धावा बोलकर हजारों की नगदी व लाखों कीमती जेवरात उड़ा दिए | सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की |
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी असरफ अली निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला होली का त्यौहार मनाने अपनी पत्नी ऊषा के साथ अपनी ननिहाल गुसरापुर गए हुए थे | इसी दौरान चोर मकान के मेनगेट का ताला तोड़कर अन्दर घुस गए और चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए | शनिवार सुबह सौरभ शुक्ला के रिश्तेदार राजकुमार होली मिलने उनके घर पहुंचे तो उन्होंने घर के ताले टूटे देखे | पड़ोसी संतोष ने सौरभ शुक्ला को फोन पर चोरी होने की जानकारी दी|
सौरभ ने बताया कि चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर अन्दर रखी अलमारी से आलू बिक्री के लगभग 50 हजार रुपये व लगभग 7-8 लाख रुपये के कीमती सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए | चोरी की सूचना पर बजरिया चौकी प्रभारी दिलीप कंचन ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की | सौरभ शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर में संगीताचार्य सर्वेश शुक्ला के भतीजे है | सौरभ शुक्ला थाना नबावगंज क्षेत्र के गाँव बबना के मूल निवासी है |
