राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया गया है।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद फतेहगढ़ में अवैध शस्त्र बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवींद्नाथ राय के कुशल निर्देशन में थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश कुमार मय हमराही के मुखबिर की सूचना पर पंखियन नगला मोड़ से अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र रनवीर सिंह सोमवंशी निवासी कादर कुइंया थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद को एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना हाजा पर अभियुक्त राहुल सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश पटेल ने बताया है कि अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। हर अपराधी के प्रति सख्त से सख्त कदम उठाया जाएगा तथा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया है कि वह अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अपराध करने वालों के प्रति कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।