फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अलग-अलग स्थानों पर चार ने जहर खाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया। सभी को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गऊ टोला निवासी सचिन की 30 वर्षीय पत्नी नीरज देवी ने घरेलू कलह के चलते कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वही गांव बरझाला निवासी पुनीत कुमार(17) पुत्र सुभाष का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पीड़ित ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। अन्य घटना में थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम कंपिल खास निवासी महावीर(30) पुत्र बृजराज ने खेतों में छिड़काव के लिए रखी दवा का सेवन कर लिया। थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम नगला प्रकाश निवासी संजू की 30 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी ने पति से हुई कहासुनी को लेकर जहर खा लिया। इन सभी को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार देकर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर किया गया है। सभी जहर पीड़ितों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट