देहरादून- मंसूरी मार्ग पर कार पलटी, फर्रुखाबाद जिले के 7 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

 

मंसूरी, फर्रुखाबाद,उत्तर प्रदेश,आरोही टुडे न्यूज़

मंसूरी देहरादून मार्ग पर जा रही कार संख्या यूके 07 टीवी 6787 डिसबैलेंस होकर अचानक पलटा खाती हुई गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे मंसूरी पुलिस फायर सर्विस , भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा पुलिस बल, एसडीआरएफ ने राहत कार्य जारी कर सभी को बाहर निकाला। जिन्हें स्थानीय निवासियों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा मंसूरी के एक सरकारी अस्पताल भिजवाया गया ।अस्पताल से सभी घायलों को प्रथम उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में दो महिलाएं चार पुरुष तथा एक बच्चा घायल हुआ है। कार देहरादून का ही निवासी कमाल खान चला रहा था। इन घायलों में जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा कायमगंज के बजरिया मोहल्ला निवासी 68 वर्षीय प्रेमचंद जैन, 28 वर्षीय अनुभव जैन पुत्र नरेश जैन, 50 वर्षीय सुधा जैन पत्नी नरेश जैन, 28 बर्षीय मेघा जैन पत्नी ज्ञामब जैन, 30 वर्षीय ज्ञामब जैन तथा इनका 2 वर्षीय बेटा देवांक जैन के अतिरिक्त देहरादून निवासी कार चालक कमाल खान गंभीर रूप से घायल हुए। इन घायलों में से सबसे कम मामूली चोट 2 वर्षीय अबोध बच्चे को लगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना का मुख्य कारण वाहन की गति बहुत अधिक तेज होने के कारण मोड़ पर कार से चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई में जाकर पलट गई।

मंसूरी पुलिस के एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि घटना होने का क्या कारण रहा। इसकी जांच की जा रही है। सभी घायल गहरी खाई में फंसे हुए थे। जिन्हें राहत दल ने रेस्क्यू कर उपकरणों से बांधकर किसी तरह बाहर निकाला। घटना की जानकारी कायमगंज के मोहल्ला बजरिया निवासी जैन परिवार को मिलते ही सभी लोग परेशान हो उठे। सूचना पाने के बाद घायलों के परिजन अपने घायल परिवारी लोगों से मिलने तथा व्यवस्था के लिए देहरादून रवाना हो चुके थे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?