Download App from

भारत विकास परिषद् सहयोग शाखा द्वारा होली मिलन समारोह एव दायित्वधारियों की चयन प्रक्रिया का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

भारत विकास परिषद् सहयोग शाखा फर्रुखाबाद द्वारा होली मिलन समारोह एव सत्र 2023_2024 के लिए दायित्वधारियों की चयन प्रक्रिया का आयोजन पांचाल घाट रोड स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल में बहुत ही सौहार्द पूर्ण बतावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में औरैया से पधारे मुख्य अतिथि ब्रह्मावर्त प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अशोक त्रिपाठी विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय मार्गदर्शक समित के सदस्य एवम् शाखा चुनाव के चुनाव अधिकारी डा रमेश चंद्र शुक्ला और राष्ट्रीय चेयरमैन प्रकाशन श्री सुरेश चंद्र गुप्ता के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

अतिथियों ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। उपस्थित सभी सदस्यों ने वन्देमातरम गीत गाया तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प भेंट कर और पुष्प रूपी शब्दों के उद्बोधन से स्वागत किया गया। शाखा सचिव श्रीमती रीता दुबे एवम् कृष्ण कांत त्रिपाठी अक्षर ने होली का त्योहार क्यों और कैसे मनाया जाता है बहुत ही सरल शब्दों में विस्तार से बताया साथ ही छोटे बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए, कुछ बच्चों ने कविता, गीत आदि प्रस्तुत किए। संगठन सचिव श्री संजय दुबे ने वर्ष में आयोजित किए गए कार्यक्रमों का वर्णन किया वहीं श्री अजय शंकर तिवारी ने इस वित्तीय वर्ष का आय व्यय प्रस्तुत किया।


पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र गुप्ता ने प्रसन्नता का अनुभव करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि भारत विकास परिषद् की फर्रुखाबाद में वर्ष 1982 में एक शाखा रूपी बीज बोया था बो आज जिले में सात शाखाओं के रूप में वट वृक्ष का रूप धारण कर समाज सेवा कर निरंतर नए सदस्यों को जोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक त्रिपाठी जी ने परिषद की पूरी रूप रेखा वर्णित करते हुए कहा भारत वर्ष में परिषद के 10 रीजन और 78प्रांत हैं जिसमें लगभग डेढ़ लाख परिवार जुड़ कर संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। औरैया से पधारे चुनाव अधिकारी डा रमेश चंद्र शुक्ला ने शाखा द्वारा मनोनीत किए गए दायित्वधारियों के नाम घोषित किए जिसमें अध्यक्ष श्रीमती अनीता पाठक, सचिव श्रीमती रीता दुबे, वित्त सचिव श्रीमती कुमुदनी तिवारी, महिला संयोजिका श्रीमती कादंबरी मिश्रा एवम् संगठन सचिव श्री संजय दुबे मनोनीत किए गए। सुनकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शाखा अध्यक्ष श्रीमती अनीता पाठक ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को सुरुचिपूर्ण भोजन के लिए आमंत्रित किया। सभी ने भोजन उपरांत मिष्ठान एवम् गुजिया का सेवन किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री आर के गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में श्री के के पाठक, राम जी बाजपेई, डा विनोद तिवारी, जयंत दीक्षित, संतोष कुमार पाठक, राम कुमार वर्मा, रमेश चंद्र मिश्रा, महेश बाबू मिश्रा, अनूप पांडे,कार्तिकेय पांडे, साधना दीक्षित,संगीता कटियार,मृदुला कटियार,शैलजा दीक्षित,कामिनी मिश्रा, वविता पांडेय,आशा देवी वर्मा,सुनीता पुरवार, रामा बाजपेई, बीना तिवारी,कुश दुबे हिमानी बाजपेई, महीयसी महादेवी शाखा के श्री अमर नाथ गुप्ता, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अमित कुमार शर्मा, प्रीति रायजादा, आलोक रायजादा, राजीव पुरवार, पांचाल शाखा से कन्हैया लाल जैन, शिवम गुप्ता आदि की उपस्थित रही।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?