Download App from

श्री राम विविध कला केंद्र ने की बैठक, श्री राम चरित मानस पाठ व भव्य झांकियों के आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

किशन कन्हैया के प्रतिष्ठान पर श्री राम विविध कला केंद्र ने की बैठक कर श्री राम चरित मानस सुन्दर पाठ व भव्य झांकियों की आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की गयी |

बैठक में केंद्र के संस्थापक निदेशक विजय दुबे ने जानकारी दी कि आगामी 30 मार्च दोपहर 12 बजे अग्रवाल सभा भवन में श्रीराम जी का अभिषेक करने के साथ ही श्रीराम चरित सुन्दरकांड पाठ की धुनों पर भव्य झांकिया निकाली जायेगी | उन्होंने बताया कि श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व माँ दुर्गा की भव्य झांकियां फरीदाबाद व रंगीन लाईटें मैनपुरी की मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगीं साथ ही चौक चौराहा को श्रीराम ध्वज से सजाया जाएगा |

उन्होंने कहा कि यह शोभा यात्रा अग्रवाल सभा भवन से प्रारम्भ होकर चौक, घुमना बाजार, सुतहट्टी मार्ग, साहबगंज चौराहा व नाला मछरट्टा होते हुए अग्रवाल सभा भवन में विराम लेगी | बैठक में हिन्दू सभा युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने इस शोभा यात्रा को और भव्य बनाने की बात कही साथ |

बैठक का संचालन आदित्य दीक्षित ने किया | इस दौरान बैठक में धीरज पाण्डेय, क्रांती पाठक, किशन कन्हैया सक्सेना, राजेश मिश्रा, शिवओम पाण्डेय, सौरभ मिश्रा, रवि मिश्रा, रामजी दीक्षित, सत्यम दीक्षित व्यास जी, डॉ संतोष, दिनेश यादव, प्रभात दुबे, अक्षय अरोड़ा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे | बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन की जिम्मेदारियों को आगामी बैठक कर सदस्यों को सौंपा जाएगा |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?