अमृतपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
थाना क्षेत्र के नगला खुशहाली में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो बच्चों की दबकर मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली में समय करीब 4:00 बजे सदाराम के पुत्र धनीराम के पुत्र का अन्नप्राशन था। गांव के सरनेम पुत्र अर्जुन अपने ट्रैक्टर में सवारी बैठाकर गांव के 1 किलोमीटर दूर बने बरमदेव के पास ले जाते समय रास्ते में अचानक ट्रैक्टर में एक पहिए का ब्रेक लग जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। जिसमें 26 लोग घायल हो गये।जिसमें साभ्या पुत्री सिद्धाराम निवासी नगला खुशाली उम्र 8 वर्ष,सौम्या पुत्र बुद्धराम निवासी नगला उम्र 17 वर्ष की दबकर मौत हो गई व अन्य 10 को लोहिया रेफर कर दिया गया तथा 14 लोगों को साधारण चोट होने के कारण राजेपुर सीएससी में उपचार चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया है कि लोग ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर मंदिर पर बच्चे का अन्नप्राशन करने गए हुए थे। जिसमें गांव से 1 किलोमीटर दुरी पर रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। ट्रैक्टर पर 25 से 30 लोग सवार थे। जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई व घायलों को अमृतपुर व राजेपुर की पुलिस की मदद से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बहुत ही खस्ता है। यहां पर इलाज के लिए लाए गए घायलों को मोबाइल की लाइट के माध्यम से उपचार दिया जा रहा है व घायलों को गंभीर देखते हुए प्राइवेट वाहनों से लोहिया के लिए रेफर किया जा रहा है। वही सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति , तहसीलदार संतोष कुशवाहा, कानूनगो, व लेखपाल मौके पर पहुंचे। जिसमें प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आई है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी को बैठाने को लेकर सख्त कदम उठाया गया है। जिसके तहत सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है यदि कोई भी व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्राली पर सवारी लेकर जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उसके बावजूद भी अधिकांश लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ही जाते हैं। जिससे गंभीर दुर्घटनायें हो रही है।