चकरनगर/इटावा,आरोही टुडे न्यूज़
कस्बा स्थित वी एम एस एकेडमी में क्षत्रिय चेतना परिषद के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़े ही सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम मैं सबसे पहले आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत, गुलाल अबीर और फूलों की होली के बाद फाग का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतना परिषद के संस्थापक जितेंद्र भदौरिया द्वारा की गई।
जिसमे मुख्य रूप से पछायगाँव प्रधान, गढ़ायता प्रधान मनोज भदौरिया, मिरोँग प्रधान, कुँदौल प्रधान कँधेसीघार प्रधान महेंद्र सिंह, मुकेश राजावत, चिंटू चौहान इटावा, दीपू ठाकुर इटावा,टिंकू चौहान कुँदौल, सुभाष चौहान, योगेंद्र चौहान, अभिनेंद्र सिंह चौहान आदि के अलावा सैकडों ग्रमीणों एवम दर्जनों महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन एकेडमी के डायरेक्टर अखिलेश राठौर ने किया।
