कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
रविवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा होली मिलन समारोह सी पी गेस्ट हाउस पर सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से पधारे शिव कुमार शाहीपुर के नेतृत्व मे मुन्ना लाल शाक्य राईपुर,अवधेश कारव, राजवीर कम्पिल,जसराम कारव,सुरेश शाहीपुर, शिवसरन शाहीपुर,ग्रामीण क्षेत्रो के लगभग 18 कलाकारो द्वारा झींका, ढोलक, चिमटा, खड़ताले जैसे वाद्य यंत्रो के साथ लोकगीत, फागगीत गाकर समां बांध दिया गया,पुराने फगुआ गीतों को सुनकर मंत्र मुग्ध हुए श्रोताओं को एक बार ग्रामीण परिवेश की याद आती हुई दिखाई दी।
इस अवसर पर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, रामप्रकाश यादव,जिलाध्यक्ष मनोज कौशल, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अमित सेठ, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री संजीव अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जितेन्द्र रस्तोगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयप्रकाश पाल, क्राइम निरीक्षक संतोष अवस्थी, संरक्षक व्यापार मंडल डा0 विकास शर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य डा०मिथिलेश अग्रवाल, अरूण सक्सेना, कन्हैयालाल, राजीव गुप्ता, राजीव बिन्दल, सुनील चक, नरेंद्र गुप्ता, रसिक अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, आलोक सक्सेना, नीरज रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, अनिल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राधे अग्रवाल सहित नगर के बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम में आए सभी ने होली के प्रसिद्ध व्यंजन गुझिया के साथ भुने हुए आलू का लुफ्त उठाया।
