Download App from

12 आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी और एसएसपी भी बदले

लखनऊ:–उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार देर रात प्रदेश के 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। योगी सरकार ने यूपी के 12 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। ‌शासन की ओर से ट्रांसफर लिस्ट भी जारी कर दी गई है। 12 आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर में कई जिलों के एसपी और एसएसपी भी बदले गए हैं।

प्रभाकर चौधरी को 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली बनाया गया है। नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक बागपत से पुलिस अधीक्षक बिजनौर बनाए गए हैं। अर्पित विजयवर्गीय अपर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर से पुलिस अधीक्षक बागपत भेजा गया है।

दिनेश सिंह को पुलिस अधीक्षक बिजनौर से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ संबद्ध किया गया है। आशीष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक बस्ती से प्रतीक्षारत संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ किया गया है। गोपाल कृष्ण चौधरी को पुलिस अधीक्षक ललितपुर से पुलिस अधीक्षक बस्ती बनाया गया है। अभिषेक कुमार अग्रवाल को अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक ललितपुर बनाया गया है। शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से प्रतीक्षारत संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। दीक्षा शर्मा को अपर पुलिस उपायुक्त सहायक पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बनाया गया है। सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक साइबर अपराध लखनऊ से अपर पुलिस उपायुक्त अपराध कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल