नवाबगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
ब्लॉक की ग्राम पंचायत कडिउली में स्थित गोवंश आश्रय स्थल में बंद गायों को रात को छोड़ दिया जाता है। गायों द्वारा फसलों का नुकसान किए जाने से परेशान ग्रामीणों ने एक सैकड़ा से अधिक गायों को खाली पड़ी जगह में एकत्रित कर लिया। खण्ड़ विकास अधिकारी गगन दीप सिंह व थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने गायों को रात में छोड़ने की शिकायत की। ग्रामीण नंदकिशोर यादव, धनपाल सिंह, राम रहीश, जयपाल सिंह, भूरे सिंह, नेमसिंह, दंगल सिंह, रामबीर, शोहरन सिंह ने कहा कि गौशाला में बंद गायों को कर्मचारी रात में छोड़ देते है। जिससे गाय फसलों को खराब कर देती है।
बीडीओ गगन दीप सिंह व थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर गायों को गौशाला भिजवाने की बात कही। दोवारा गाय छोड़ने पर प्रधान व गोपालकों के खिलाफ कार्यबाही का भरोसा दिया। बीडीओ के समझाने पर लगभग चार घण्टे बाद गायों को गौशाला भिजवा दिया गया।