फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
जनपद में स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया। आयोजन के दौरान पर टीबी, फाइलेरिया और कुष्ठ के मरीजों को चिन्हित कर तत्काल इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई। ओपीडी में आने वालों में से 10 प्रतिशत मरीजों की स्क्रीनिंग की गई l इसी क्रम में कायमगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर सिकंदरपुर खास में ओपीडी में आने वाले मरीजों को क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार और चिकिनगुनिया के बारे में जागरूक किया गया।
शमसाबाद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम शुक्रुल्लापुर में लगे बाजार में नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर जिला क्षय रोग विभाग से जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी ने जनसमुदाय को क्षय रोग के बारे में जागरूक किया l इस दौरान सौरभ तिवारी ने बताया कि क्षय रोग लाइलाज नहीं है। समय से जांच और इलाज हो जाए तो`मरीज़ जल्द स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खांसी हो, बुखार हो, बलगम में खून आ रहा हो, उसका वजन कम हो रहा हो तो देर न करें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और उचित इलाज लें। उन्होंने बताया कि इस समय जिले में 2088 टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है l 15 फरवरी को हुए निक्षय दिवस में 14 क्षय रोगी निकलेl
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि टीबी का मरीज एक वर्ष में 10 से 15 लोगों को इस बीमारी से संक्रमित कर सकता है। ऐसे में टीबी का समय रहते इलाज होना बेहद जरूरी है। यह रोग किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। इसलिए, इसे छुपाने की नहीं, बल्कि इस रोग के इलाज की जरूरत है। टीबी के मरीजों को अपना उपचार बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। यदि बीच में उपचार छोड़ दिया गया तो टीबी से ठीक होना कठिन हो जाता है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर सिकंदरपुर खास के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विकास चंदेल ने बताया कि आज 27 लोगों की ओपीडी हुई जिसमें से 4 लोगों की स्क्रीनिंग की गई उसमें से पुरौरी के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश को पहले भी टीबी रोग हो चुका था उनका लगभग 7 माह इलाज चला और वो स्वस्थ हो गए थे लेकिन अभी कुछ दिनों से फिर से बुखार और खांसी आने पर वो दवा लेने आए थे दवा से बुखार नहीं गया तो आज उनके बलगम का सैंपल सीएचसी कायमगंज में जांच के लिए भेज दिया गया है l जांच में अगर टीबी की पुष्टि होती है तो दोबारा इलाज शुरू कर दिया जायेगा l सीएचओ ने बताया कि आज दो लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनको जांच के लिए सीएचसी पर भेज दिया गया है l मेरे स्वास्थ्य केंद्र से अभी चार क्षय रोगियों का इलाज चल रहा है l शेष लोगों को डिब्बी दे दी गई और कल सैंपल देने के लिए कहा ।
इस दौरान आशा प्रीति, साधना, और पुष्पा देवी साथ ही शुक्रुल्लापुर में शमसाबाद थाना अध्यक्ष मनोज कुमार भाटी, एसटीएस बरौन हेमंत कुमार, एसटीएस शमसाबाद कुलदीप सिंह और बरौन से वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नीरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।