फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
सरकारी क्रय केंद्र व आलू मंडी में किसानों को उसकी फसल का बाजिब दाम ना मिलने से आक्रोशित किसान यूनियन के पदाधिकारियों नें आलू की होली जलाकर विरोध दर्ज कराया|
सातनपुर आलू मंडी में किसान महापंचायत के उपरान्त भाकियू मंडल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य, महासचिव लक्ष्मी शंकर जोशी के नेतृत्व में मंडी परिसर में किसान नेताओं नें आलू की होली जलाकर विरोध दर्ज कराया| भाकियू नें कहा कि सरकार नें सरकार क्रय केन्द्रों पर जो आलू के दाम रखे है वह किसान को नुकसान से नही बचा रहे| उन्होंने कहा कि सरकारी आलू बिक्री का जो मानक है उसको पूरा करके किसान आलू नही बिक्री कर सकता | सरकार नें क्रय करनें के लिये आलू का जो आकर निर्धारित किया है उसमें भी किसान का घाटा ही होगा|