डायट में अभिनव पर्व के अंतर्गत आयोजित हुआ नवाचार व टीएलएम मेला

हरदोई, आरोही टुडे न्यूज़

नवाचार व टीएलएम का प्रयोग बच्चे के सीखने को बनाता आसान-डायट प्राचार्य योगेंद्र सिंह

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदोई में अभिनव पर्व नवाचार एवं टी एल एम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 10 ब्लॉक टडियावा, भरखानी,भरावन, बावन, हरियावा, बेहंदर, संडीला, पिहानी, सुरसा के शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित टी एल एम बनाकर प्रतिभाग किया गया। इस टी एल एम मेला में डायट प्राचार्य योगेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारंभ किया गया। डायट प्राचार्य द्वारा समस्त ब्लॉक से आए हुए शिक्षकों के द्वारा लगाए गए टी एल एम का अवलोकन किया गया एक-एक करके सभी प्रतिभागियों से उनके द्वारा बनाए गए टी एल एम तथा किए गए नवाचार के बारे में पूछा और उनकी प्रशंसा भी की इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह टीएलएम विद्यालयों में बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए निश्चित रूप से बहुत ही कारगर साबित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए, जिससे शिक्षकों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हो सके तथा उनके द्वारा विद्यालय में किए गए नवाचार से अन्य शिक्षकों को सीखने, समझने, जानने का मौका मिल सके एवं वह भी अपने विद्यालय में इसका उपयोग कर सके।

इस टीएलएम मेले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ विनीता के द्वारा सभी प्रतिभागियों के द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए सराहना की गई एवं सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि टी एल एम शिक्षण प्रक्रिया का अभिन्न अंग होता है टी एल एम के द्वारा बच्चों को सरलता से सिखाने, समझाने और लंबे समय तक उनके मस्तिष्क में किसी विषय वस्तु का छाप छोड़ने में आसानी होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक के निपुण लक्ष्य जो निर्धारित किए गए हैं, उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए यह टी एल एम बच्चों में समझ विकसित करने में पूरा सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए मेले में प्रतिभाग करने व उनके द्वारा उत्कृष्ट टीएलएम बनाने के लिए सभी को प्रमाण पत्र देते हुए ढेरों बधाइयां दी। इस अवसर पर डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा भी मेले का भ्रमण किया गया और इस टी एल एम मेले के माध्यम से अमूर्त विषय को कैसे मूर्त रूप दिया जाता है

यह जानने का अवसर प्राप्त किया। इस मौके पर टी एल एम मेले के नोडल डायट के कला प्रवक्ता चतुर्भुज नारायण,डॉ0 युवराज सिंह,सौरभ कुमार, मुनीश मोहम्मद, पीतांबर चौरसिया, शिखा चौहान, अनीता कुमारी, आशा यादव, उजमा जवी, भारती सिंह, डी.सी. प्रशिक्षण राकेश शुक्ला एसआरजी शशांक मिश्र एआरपी अभिषेक कुमार मिश्र, निरुपमा सिंह, अभिषेक तिवारी, अभय सिंह, विवेक मिश्र, शिक्षक विपिन त्रिपाठी, प्रेरणा दीक्षित, अर्चना चौधरी, अनुज सिंह, ज्योति, अनुराधा, पूनम, रूबी, रुचिका, राजीव, रेनू, मंजू सहित डीएलएड प्रशिक्षु मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+66°F
Clear sky
6 mph
56%
759 mmHg
3:00 AM
+66°F
4:00 AM
+66°F
5:00 AM
+64°F
6:00 AM
+64°F
7:00 AM
+68°F
8:00 AM
+73°F
9:00 AM
+79°F
10:00 AM
+84°F
11:00 AM
+88°F
12:00 PM
+90°F
1:00 PM
+91°F
2:00 PM
+91°F
3:00 PM
+91°F
4:00 PM
+90°F
5:00 PM
+84°F
6:00 PM
+81°F
7:00 PM
+79°F
8:00 PM
+77°F
9:00 PM
+75°F
10:00 PM
+73°F
11:00 PM
+73°F
12:00 AM
+72°F
1:00 AM
+70°F
2:00 AM
+68°F
3:00 AM
+68°F
4:00 AM
+66°F
5:00 AM
+66°F
6:00 AM
+64°F
7:00 AM
+68°F
8:00 AM
+75°F
9:00 AM
+81°F
10:00 AM
+84°F
11:00 AM
+88°F
12:00 PM
+90°F
1:00 PM
+91°F
2:00 PM
+90°F
3:00 PM
+90°F
4:00 PM
+90°F
5:00 PM
+84°F
6:00 PM
+79°F
7:00 PM
+77°F
8:00 PM
+75°F
9:00 PM
+75°F
10:00 PM
+75°F
11:00 PM
+73°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?