Download App from

साधन सहकारी समितियां के संचालक पदों के कई नामांकन निरस्त

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

विकासखंड राजेपुर में 13 साधन सहकारी समितियां के संचालक पदों पर 14 मार्च को नामांकन करवाया गया था जिसकी आज आपत्तियां जांच की गई जिसमें साधन सहकारी समिति नयागांव में सर्वाधिक तीन नामांकन पत्र निरस्त किए गए जबकि दो कुबेरपुर की साधन सहकारी समिति पर निरस्त किए गए एक साधन सहकारी समिति हरसिंहपुर गहलबार में भी निरस्त किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव के सिकंदरपुर से रामविलास का मतदाता सूची में नाम न होने कारण नामांकन पत्र निरस्त किया गया दूसरे आह्लादपुर भटौली निवासी शिव रतन का अनुमोदन करने वाला फर्जी पाया गया तीसरे लभेडा निवासी हनुमंत के अनुमोदक प्रस्तावक दोनों फर्जी पाए गए इसलिए तीनों नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये साधन सहकारी समिति कुबेरपुर कुतलूपुर महिला आरक्षित के स्थान पर पुरुष का नामांकन होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया दूसरे अनुसूचित जाति के स्थान पर पिछड़ा वर्ग की महिला द्वारा नामांकन करने से दोनों नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए साधन सहकारी समिति हरसिंहपुर गल बार में उधरनपुर लीलापुर निवासी इंद्रपाल का प्रस्तावक स्वयं प्रत्याशी बन गया जिसके चलते नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया अब पिथनापुर बरुआ नयागांव कुबेरपुर कुतुलुपुर मे सात संचालक गांधी मोहम्मदगंज बदनपुर की समितियां के सभी संचालक निर्विरोध घोषित कर सूची बाहर चस्पा कर दी गई है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल