लखनऊ——
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से की वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक-
➡️बिजली कर्मियों की 3 दिन की हड़ताल की घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग-
➡️सभी जनपदों के जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय बनाकर प्रत्येक क्षेत्र की करे निगरानी- मुख्यमंत्री
➡️मैं सभी हड़ताली कर्मचारियों से अपील करता हूं कि बातचीत के लिए सभी दरवाजे खुले हैं सभी विद्युत कर्मचारी अपने काम पर लौटें- मुख्यमंत्री
➡️सभी जिलाधिकारी ये विशेष सतर्कता बरतें कि जो विद्युत कर्मचारी सरकार के साथ काम करना चाहते हैं उन्हें कोई परेशान न करे- मुख्यमंत्री
➡️जिलाधिकारी महोबा उन विद्युत कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करें, मैं कल टीवी पर देख रहा था महोबा में लाइनमैनों ने अलग अलग तरीके से लाइन भ्रष्ट की है उनके विरुद्ध ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए कि नजीर बने- मुख्यमंत्री
➡️बातचीत करके सभी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं किंतु हड़ताल ,लाइनलॉस जैसे अनैतिक कार्य करके सरकार को बिल्कुल नहीं दबा सकते- मुख्यमंत्री
➡️जहां जहां भी विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न की गई है उन सभी बाधा उत्पन्न करने वालों को ध्यान में रखा जायेगा- मुख्यमंत्री
➡️अभी भी 9 संगठन सरकार के साथ हैं और अपना काम कर रहे हैं मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित कर रहा हूं – मुख्यमंत्री
➡️सभी जनपदों के जिलाधिकारी विद्युत विभाग को छोड़कर अन्य विभागों के कर्मचारियों को निर्देशित करके विद्युत आपूर्ति को संचालित करें – मुख्यमंत्री
➡️किसी भी विद्युत सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन न होने पाए, विद्युत सब स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों से सख्ती से निपटें – मुख्यमंत्री
➡️सभी एक्सियन हड़ताली कर्मचारियों से बात करें – मुख्यमंत्री
➡️जो कर्मचारी हड़ताल से वापस न आए उसे बर्खास्त करने की कार्यवाही शुरू करें- मुख्यमंत्री
➡️सरकार की एनटीपीसी की सभी यूनिटें कार्य कर रही हैं इसीलिए विद्युत आपूर्ति की समस्या किसी जनपद में नहीं आयेगी- मुख्यमंत्री
