55 यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस खाई में गिरी, 18 यात्री घायल

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

थाना क्षेत्र के गुजरपुर के पास बहुत तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के चक्कर में एक टूरिस्ट बस खाई में जा गिरी जिसमें लगभग 55 लोग सवार थे बस हरिद्वार से कन्नौज जा रही थी जिसमें अमृतपुर थाना क्षेत्र के गुजरपुर के पास खाई में जा गिरी जिसमें 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज हेतु राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जिसमें अमृतपुर थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उप जिलाधिकारी पदम सिंह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वहां पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जिसमें 1ईश्वरचंद्र पुत्र भजनलाल निवासी इंदरगढ़ जिला कन्नौज, 2शकुंतला पत्नी ईश्वरचंद 3सुरेंद्र कुमार पुत्र विशाल निवासी तिर्वा धर्मपुर पुरवा कन्नौज मीणा बाईपास 4शिवनाथ निवासी अचलपुरा 5शिवनाथ पुत्र कालीचरण 6सुखदेवी पुत्र कालीचरण 7रामू यादव पुत्र सदानंद निवासी नगला तेजा 8सुरेश चंद्र पुत्र इतवारी लाल निवासी बहादुरपुर जिला तिर्वा कन्नौज 9शिव कुमारी पत्नी सुरेश चंद 10नोबिता पुत्र रिंकू 11गिरजा शंकर पुत्र हादमी 12रमेश चंद पुत्र श्री राम स्वरूप 13उर्मिला पुत्री लक्ष्मी निवासी मेडिकल कॉलेज परिसर तिर्वा कन्नौज आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है तथा अन्य लोगों को संत प्रकाश पटेल ने बताया है कि दूसरी गाड़ी से उन्हें कन्नौज के लिए भेजा जाएगा जिसमें 7 लोगों को रेफर कर दिया गया है 14शिव कुमारी पत्नी सुरेश चंद 15रमेश पत्नी रामस्वरूप 16रामू बादल पुत्र सदानंद 17शोभित पुत्र रिंकू सुखदेवी असली गंगाचरण, 18सुरेंद्र पुत्र विशाल 19शकुंतला पत्नी ईश्वरचंद 20मीरा देवी पत्नी शिवराम आदि को लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया है मौके पर पंहुचे एडीएम व अमृतपुर उपजिलाधिकारी व अमृतपुर क्षेत्राधिकारी व अमृतपुर तहसीलदार व पटल प्रभारी आशीष शुक्ला ने एम्बुलेंस की बेहतर व्यवस्था की वही राजेपुर पुलिस व राजेपुर प्रधान ने घायलो की व्यवस्था में लगे नजर आए ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?