राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
रामनिवास महाविद्यालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान से सामाजिक उद्यमशीलता सस्टेंनिबिलिटी और ग्रामीण सहभागिता से रामनिवास महाविद्यालय के विद्यार्थीयों ने अलग अलग क्षेत्र में कार्य कर जैसे सूट, फ्राक, ब्लाउज, धूपबत्ती,एलईडी बल्ब आदि बनाकर बिक्री किये गये व अंशिका मिश्रा ने बनाकर विक्रय किया गया और इस मार्केट का नाम डॉ. त्रिपाठी सर हाट रखा गया इस मार्केट का उद्देश्य स्वरोजगार देना है |
एमजीएनसीआरई की तरफ से प्रोजेक्ट एसोसिएट मिस्टर शुभम कुमार जी के नेतृत्व में डॉ त्रिपाठी सर हाट बाजार चलाया व इस कार्यक्रम को डॉ प्रवीन कुमार त्रिपाठी सर द्वारा चलाया गया है | जिसमे महाविद्यालय के संचालक श्री जयंत कुमार दीक्षित द्वारा संतोष व्यक्त किया गया |
इस कार्यक्रम में धूपबत्ती हवन सामग्री निर्माण एवं क्रय का प्रतिनिधित्व सुंदरम, अभिषेक चित्रांश, सुचित्र, सागर आदि ने किया व फैशन डिजाइनिंग में संध्या दीक्षित, अंशिका मिश्रा, कामिनी पाण्डेय, हेमवती, लवी आदि ने भाग लिया, बल्ब निर्माण कार्यक्रम में हर्षित, सागर, गगन, आदि ने भाग लिया | इसके अतिरिक्त गुलाब जल को आर्गेनिक विधि से बनाकर बिक्री करने में अंशिका मिश्रा, दामिनी, करिश्मा, वैष्णवी, मोहिनी, सुप्रिया, नीलू दीक्षित आदि ने भाग लिया | इन टीमो को तैयार करने में लक्ष्मी नारायण पाण्डेय ने तैयार कराकर कार्य करने में मदद कर रहे है | आज की प्रदर्शनी और विक्रय केंद्र में श्री गिरिजा नंदन मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, नबाब सिंह आदि सभी मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया |
