फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिले के कई प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कमियां पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय जैतपुर,प्राथमिक विद्यालय मुरहास तिराहा,प्राथमिक विद्यालय नगला चूड़ा,का आलोचक निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी को प्राथमिक विद्यालय जैतपुर में रिचा चौहान सहायक, अध्यापक अनुपस्थित मिली।
वहीं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बहा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति कराने के कड़े निर्देश दिए, वहीं एमडीएम भोजन की गुणवत्ता चेक काफी बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने वह पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से पुस्तक प्रभाकर देखी साथ ही विद्यालय की साफ-सफाई को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों को कड़े निर्देश दिए।
