कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
कानून व्यवस्था से बेखौफ जहर खुरानी गिरोह तथा लुटेरे टप्पेबाज आए दिन कहीं न कहीं भोले-भाले लोगों को अपनी हरकतों का शिकार बना रहे हैं,ताजा मामला आज कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का सामने आया।
जिसमें रेलवे स्टेशन कायमगंज से रोडवेज बस में सवार हुई महिला शिक्षक की सोने की चेन पेंडल सहित टप्पे बाज लुटेरों ने अपना करतब दिखाते हुए तहसील पुलिया कायमगंज तक पहुंचने से पहले ही लूट ली,
पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस रुकवा कर घटना की छानबीन की है, मिली जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा शमशाबाद की रहने वाली महिला शिक्षक रानी वर्मा पत्नी राजेश वर्मा प्राथमिक विद्यालय शमशाबाद प्रथम में हेड मास्टर है।
आज वह सीओ कायमगंज के ऑफिस में किसी अभियोग से संबंधित तलब किए गए विद्यालय के रजिस्टर आदि अभिलेख लेकर आई हुई थी,जब वह अपना काम खत्म कर वापस लौट रही थी,तभी सी ओ ऑफिस के पास रेलवे क्रॉसिंग फाटक से वह रोडवेज बस संख्या यूपी 81 एएफ 1570 में शमशाबाद जाने के लिए बैठी।
जैसे ही वह कायमगंज तहसील पुलिया पुल गालिब बस अड्डे तक पहुंची,तब तक उनकी चेन तथा पेंडेल गायब हो चुका था,जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई वैसे ही उन्होंने बस रुकवा कर घटना की जानकारी सीओ सोहराब आलम को दी।
सीओ तथा कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल भारी पुलिस बल के साथ रोडवेज बस अड्डे पुलिया पर पहुंचे,वहां उन्होंने बस में बैठी सवारियों से जांच पड़ताल करते हुए 11 सवारियों को उतारकर तलाशी ली,किंतु पुलिस की कवायद में कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
पीड़ित महिला शिक्षक ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है, इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल से जानकारी की गई,तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है, पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है,जो भी तथ्य निकलकर आएगा उसी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
