Download App from

सम्पूर्ण- समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसपी ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना

कायमगंज , फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

सम्पूर्ण- समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजय सिंह ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना व उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बीच पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी मौजूद रहे।अलग अलग क्षेत्रों से आयी हुई शिकायती पत्रों में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग से सम्बंधित शिकायती पत्र आये। क्षेत्र के रामशरण पुत्र जानकी प्रसाद निवासी अताईपुर जदीद ने अपने गाँव के प्रतिनिधि पर मकान से सटे नाली निर्माण करवाने की शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि मकान से सटकर नाली निर्माण करवाने से हमारे मकान मे नुकसान हो सकता है। ऐसे ही नसरूद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी यहियापुर ने बंटवारे को लेकर झगड़ा व मारपीट करने की शिकायत की है। इस प्रकार अन्य क्षेत्रों से जमीनी विवाद के शिकायती पत्र मुख्य रूप से आये।जिलाधिकारी संजय सिंह के अलावा उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार अशोक कुमार मीणा,क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम, तहसीलदार करमवीर सिंह,खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ,आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल