Download App from

चोरों ने तीन विद्यालयों को निशाना बना, चोरी की घटना को दिया अंजाम

राजेपुर/अमृतपुर,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कड़े तेवर होने के बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद है। आये दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। जबकि पुलिस प्रशासन भी रात में गश्त देता रहता है। इसके बावजूद भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस प्रशासन का चोरों को कोई डर नहीं है। चोरों द्वारा पुलिस को खुलेआम चुनौती दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।जनपद फर्रुखाबाद के ब्लाक राजेपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें चोरों ने कक्ष, मेन गेट,बरामदा, अतिरिक्त कक्षा तथा अन्य कक्षो के ताले तोड़ डालें। और रसोई घर के बर्तन गायब कर दिए। इसमें राजेपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य नीता शाक्य के द्वारा थाना राजेपुर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। इसमें उन्होंने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर में दिनांक 18/ 3/23 की रात चोरी की घटना घटित हुई। जिसकी सूचना सुबह 7:45 पर ग्रामीणों द्वारा 19/ 3 /2023 को उन्हें दी गई। घटना की सूचना पाकर वह विद्यालय पहुंची। जिसमें विद्यालय के सभी कक्षा, मेन गेट,बरामदा,अतिरिक्त कक्षा व कक्ष डायनेमिक रूम के ताले टूटे पाए गए और रसोई घर के सभी बर्तन व गैस सिलेंडर गायब मिले।

उन्होंने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा है कि इस घटना पर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करने की कृपा की जाए। जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा तहरीर ले ली गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें धारा 457, 380 में मुकदमा दर्ज किया गया।आरती मिश्रा पुत्र जगत नारायण मिश्रा निवासी पांचाल घाट पूर्णागिरि धाम फर्रुखाबाद इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर प्राथमिक विद्यालय मड़ैया तोफिक ब्लाक राजेपुर फर्रुखाबाद में कार्यरत हैं। जिन्होंने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि दिनांक 18/3/2023 को रात्रि के समय अज्ञात चोर मेरे स्कूल प्राथमिक विद्यालय मड़ैया तौफीक के मेन गेट, कमरों व रसोईया के ताले तोड़कर रसोईघर से गैस सिलेंडर भागोना चोरी करके ले गए। मुझे यह सूचना ग्राम तोफिक के स्कूल में कार्यरत रसोईया अंजलि और उर्मिला के जरिए दूर भाषा के माध्यम से दी गई। उन्होंने बताया कि सूचना देते ही गांव मौके पर पहुंची। थाने में तहरीर देते हुए एसएचओ संत प्रकाश पटेल से चोरों के विरुद्धकठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। जिसमें अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया। विकासखंड राजेपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़ दिया गया।इसमें प्रार्थिनी कविता ने थाना राजेपुर में लिखित तहरीर देते हुए कहा है कि अज्ञात चोरों द्वारा प्राथमिक विद्यालय गांधी का ताला तोड़ दिया गया। जिसकी सूचना उन्हें ग्राम प्रधान द्वारा 19/3/ 2023 को प्रातः फोन द्वारा दी गई। उक्त सूचना पाकर प्रार्थिनी तत्काल विद्यालय पहुंची। प्रार्थिनी को ताले टूटे मिले। सामान देखने पर बड़ा भगौना ढक्कन सहित गायब मिला। प्रार्थनीय ने निवेदन करते हुए कहा है कि उक्त के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करके चोरी किए हुए माल को दिलवाने हेतु कार्रवाई करने की कृपा की जाए।। राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत किया गया जांच की जा रही है जल्दी खुलासा किया जाएगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल