अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
सहकारी समिति अमृतपुर, सहकारी समिति हरसिंहपुर गहलवार(कुम्हरौर) हुसैनपुर नया गाँव, अमैयापुर आदि समितियों के परिणाम घोषित किए गए।जिसमें अमृतपुर साधन सहकारी समिति में शाश्वत प्रकाश द्विवेदी निर्विरोध अध्यक्ष व राकेश मिश्रा उपाध्यक्ष चुने गए। ग्राम कुम्हरौर साधन सहकारी समिति चुनाव में एडवोकेट शैलेश त्रिवेदी निर्विरोध अध्यक्ष व पुष्पेंद्र विक्रम सिंह उपाध्यक्ष चुने गए। ग्राम नयागांव हुसैनपुर हड़ाई में साधना पत्नी एडवोकेट गजेंद्र सिंह निर्विरोध अध्यक्षा व रंजीत सिंह चौहान उपाध्यक्ष चुने गए।ग्राम पिथनापुर से अरविंद कुमार सिंह निर्विरोध अध्यक्ष व अवधेश उपाध्यक्ष चुने गए। ग्राम अमैयापुर से मिथिलेश अध्यक्ष व रहीसराम उपाध्यक्ष चुने गए बरुआ से रंजीता को विजय घोषित किया गया उपाध्यक्ष राखी को बनाया गया
चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों में खुशी का माहौल दिखा। सभी प्रत्याशियों ने खुशी में एक दूसरे के फूल माला पहनाई। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दिखाई दी। जिसके बाद समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कस्बा अमृतपुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाश्वत प्रकाश द्विवेदी को बधाई देने के लिए लम्बी कतार दिखी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी लोगों को खुशी की मिठाई खिलाई ब बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। राकेश मिश्रा को जिताने के लिए संदीप तिवारी ने भी खूब पसीना बहाया । संदीप तिवारी की मेहनत के चलते राकेश मिश्रा को उपाध्यक्ष चुना गया। परिणाम घोषित होते ही जीते हुए प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
