फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पांचालघाट पर गंगा में स्नान करते हुए इटावा के एक युवक की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने आज रविवार को बताया कि इटावा जिले के थाना ऊसराहार के गांव जयसिंहपुर के राघव ऋषि आश्रम में प्रेमचंद गुप्ता ने कथा भागवत एवं भंडारा का आयोजन किया।
कल शनिवार सायं काल गांव से एक दर्जन श्रद्धालु कारों से फर्रुखाबाद जिले के पांचालघाट पर गंगा में कथा भागवत सामग्री विसर्जन करने के लिए पहुंचे। इसके बाद सामग्री विसर्जन के साथ ही गांव जयसिंहपुर का युवक कुलदीप उम्र करीब 28 वर्ष गंगा के गहरे जल में स्नान करते समय डूब गया। इस युवक के गंगा में डूबते ही चीख पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस के संहयोग से गोताखोरों नेइस डूबे हुए युवक का शब गंगाजल से बाहर निकाला गया और फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां सरकारी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर, आज तड़के करीब 3ः00 पोस्टमार्टम जिला फतेहगढ़ में कराया।
