फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
सहकारिता चुनाव में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यम कटियार ने इतिहास रच दिया, सहकारिता चुनाव में सत्यम कटियार पूरे फर्रुखाबाद में सबसे कम उम्र के सहकारी समिति के अध्यक्ष बने हैं, सत्यम कटियार साधन सहकारी समिति लिमिटेड मसेनी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं, मसेनी समिति पर पिछले काफी लंबे वक्त से शिवा बाथम और उनके परिवार का कब्जा था, निर्विरोध अध्यक्ष बन सत्यम ने शिवा का वर्चस्व खत्म कर दिया, अध्यक्ष बनते ही सत्यम कटियार ने कहा की मसेनी समिति पर अब तक जो धांधली होती आई है उसे अब होने नहीं देंगे, किसानों का उत्पीड़न अब इस सोसाइटी पर नहीं होगा, वो किसानों की हर संभव मदद का प्रयास करेंगे।
इसके साथ ही सत्यम कटियार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र सिंह राठौर, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को अपनी जीत का पूरा श्रेय दिया। अपनी जीत के बाद सत्यम कटियार सबसे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र सिंह राठौर का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
