अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
तहसील क्षेत्र में दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के साथ तेज हवा से गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई। किसानों का कहना है कि तैयार हुई फसल में वजन पड़ने से जड़ें हिल गईं। पैदावार में भी कमी आएगी। अब गेहूं की फसल के लिए बारिश नुकसानदायक है। जिन किसानों ने अभी पानी दिया। उन किसानों की तेज हवा आने से गेहूं की फसल गिर गई। सरसों की फसल को भी नुकसान बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर सोमवार को पानी फेर दिया।अमृतपुर तहसील क्षेत्र में सैकड़ों बीघा बारिश होने से व तेज हवा चलने से गेहूं,आलू व सरसों का नुकसान हुआ है। जोकि किसानों का कहना है कि रामअवतार गेहूं के साथ ही सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसान गुड्डू जगदीश रामप्रकाश का कहना है। कि बेमौसम बरसात से सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। गेहूं की पछेती फसल को भी काफी नुकसान हुआ।बे मौसमी बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। एक तरफ खेतों में फसल पककर तैयार है।दूसरी ओर बारिश आने से किसानों की सांसें फूल रही हैं।
ओलावृष्टि, मूसलाधार बारिश और तेज हवाए चलने से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं।तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई हैं बारिश होने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं l तेज तूफान के चलते जिले की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है l सोमवार की सुबह तेज हवाएं हवाओं के साथी मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होने से अमृतपुर तरसील की राजेपुर विकास खंड के आसपास दर्जनों गांव में गेहूं के खेतों में खड़ी फसल पानी के चलते डूब गई है कुछ गांव में तो गेहूं की खड़ी फसल गिर चुकी है जिससे किसानो के चेहरे मुरझा गए हैं।किसानों का कहना है कि कुदरत का कहर ढा रहा है इसलिए उसके आगे किसी की नहीं चलती है l किसानों के साथ कुदरत आखिर ऐसा क्यों कर रही है l गंगापार अमृतपुर तहसील राजेपुर के लगभग 80 में सुबह हल्की बारिश के बाद दिन के आठ बजे तेज बारिश हुई। जिससे फसल जमीन पर बिछ गई। कटी हुई सरसों की थ्रेसर से निकलवाई का काम रुक गया है। अगर अगले कुछ दिन ऐसे ही बारिश होती है।तो गेहूं सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है।