शमसाबाद,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
थाना परिसर में नवरात्रि एवं रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम व नायब तहसीलदार सृजन कुमार की अध्यक्षता में हुई।वही दोनों धर्मों के संभ्रांत व्यक्तियों एवं नागरिकों को सकुशल त्यौहार संपन्न कराने की बात कही गई।नायब तहसीलदार सृजन कुमार ने लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। दुकानदारों को सड़कों पर अतिक्रमण न करने का आदेश दिया।
क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम ने नगर पंचायत को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा सुरक्षा को लेकर कहा यदि किसी प्रकार की समस्या या अराजक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की जाती है।तो तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दें। कानून अपने हाथ में ना लेने का प्रयास करें।यदि कोई शांति अवस्था में खलल डालने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी खुशहाल मियां खान,प्रधान विमल यादव,लालिया सिंह,अनिल राजपूत,रामबहादुर राजपूत सहित कई प्रधान,सभासद एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।