कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
कोतवाली परिसर मे आगामी नवरात्रि व रमजान पर्व को मध्य मे रखते हुए पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे नायब तहसीलदार व नगरपालिका से व बिजली विभाग से अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।बैठक का संचालन क्राइम ब्रांच इन्स्पेक्टर संतोष अवस्थी व अध्यक्षता SHO जय प्रकाश पाल द्वारा कि गई। बैठक मे नवरात्रि व रमजान के पर्व को लेकर नगर मे सफाई, विधुत व जल की व्यवस्था को दुरुस्त रखने व मीट कि दुकानों को बंद रखने पर चर्चा हुई। दोनों पर्व को शांति पूर्ण तरीके से बिना किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए मनाने की अपील की गई। सामाजिक संगठनों व समितियों को वालिंटियर नियुक्ति करने कि सलाह दी गई।दोनों धर्मों के संभ्रांत व्यक्तियों एवं नागरिकों को सकुशल त्यौहार संपन्न कराने की बात कही गई। कोतवाली प्रभारी ने कहा यदि अराजक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की जाती है।तो तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दें। कानून अपने हाथ में ना लेने का प्रयास करें।यदि कोई शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश कायमगंज के नगरअध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री अमित सेठ, युवा जिलाध्यक्ष सुबोध गुप्ता ऊर्फ मन्साराम ,नरेश शर्मा उर्फ पुजारी,हिमांशु शर्मा ,नीतू गंगवार, दिनेश दीक्षित , उत्कर्ष गुप्ता ,अशोक शाक्य ,मोनू वर्मा, ब्रजेश बाल्मीकि ,मंगल कौशल ,दिनेश राठौर ,शिवकुमार शाक्य ,पिंटू राठौर व कई प्रधान व नगर के संभ्रांत नागरिक सहित अन्य कई लोग उपस्तिथ रहे।
