कानपुर देहात, आरोही टुडे न्यूज़
शुभ त्रिवेदी की रिपोर्ट
हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर अकबरपुर मे बजरंगदल कार्यकताओ ने धूम धाम से निकाली भगवा यात्रा यात्रा मे सैकड़ो की संख्या मे बजरंगियों ने डी जे के भक्ति धुनें मे जम कर झूमें वही विभाग संचालाक रज्जन लाल जी ने यात्रा को भगवा ध्वज दिखा कर सुरु करवाया बजरंगदल जिला संयोजक गौरव शुक्ला ने यात्रा का नेतृत्व किया वही पूरे नगर को भगवा मय कर दिया अकबरपुर इंटर कालेज, मा कलिका मंदिर से सुरु हुई यात्रा अयोध्या पुरी मैदान होते हुए ओवर ब्रिज से राम मंदिर माती रोड तक निकाली गई जिसमे सैकड़ो बजरंगी उपस्थित रहे।
बजरंग दल जिला संयोजक गौरव शुक्ला, मीडिया प्रभारी शुभ त्रिवेदी, पूर्व जिला संयोजक मंजू शुक्ला प्रशांत अवस्थी विवेक तिवारी निक्की मिश्रा सिद्धार्थ विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
