Download App from

हरदोई -प्रधानी की रंजिश के चलते पूर्व प्रधान के बेटे व वर्तमान प्रधान के भतीजे की हथौड़े से पीट पीट कर हत्या, एक घायल

हरदोई ,आरोही टुडे न्यूज़

हादसा बनाने के लिए बोलेरो से कुचलकर पहले किया घायल

आरोपित पांचो घटना को अंजाम देने के बाद से फरार

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी घटनास्थल पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी के साथ भारी पुलिस बल तैनात।

थाना मझिला क्षेत्र के पारा करावा निवासी पूर्व प्रधान अनिल शुक्ला के बेटे अमित शुक्ला व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत की हथौडा से पीटकर हत्या कर दी गयी। आरोप है कि हमलावरों ने हादसा बनाने के लिए पहले बोलेरो से कुचल कर अधमरा किया है। घायल संतोष कुशवाहा निवासी पारा ने घटनाक्रम में बताया कि प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत कुशवाहा, अमित शुक्ला के साथ बाइक से टोडरपुर विकासखंड बुधवार को दोपहर गया था। ब्लॉक से वापस आते समय नीरज सिंह ,सूरज सिंह, बग्गी, राजा बाबू व बड़े सिंह बोलेरो से सवार चठिया पुल के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाद में नीरज सिंह, सूरज सिंह, बग्गी ने हथौड़े से पूर्व प्रधान के बेटे अमित शुक्ला व प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत कुशवाहा के सर पर हथोड़ा से वार कर दिया। आनन-फानन में रमाकांत कुशवाहा ,संतोष कुशवाहा, अमित शुक्ला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी लाया गया। सीएचसी पर रमाकांत की मौत हो गई व अमित शुक्ला को सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां लखनऊ ले जाते समय अमित शुक्ला ने भी दम तोड़ दिया।

घायल संतोष कुशवाहा का इलाज चल रहा है। दिल दहला देने वाली घटना की खबर सुन पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के मुताबिक पारा के प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत कुशवाहा के चाचा नंदलाल कुशवाहा को ‌ बैकवर्ड सीट होने के कारण बड़े सिंह ने चुनाव लड़वाया था। 2 साल तक प्रधान नन्द लाल व बड़े सिंह मिली जुली गांव की प्रधानी चलते रहे। अभी 15 दिन पहले दोनों में कुछ अनबन हो गई।

जिसके चलते प्रधान नंदलाल पूर्व प्रधान अनिल शुक्ला से मिल गया। इसी बात के खुन्नस को लेकर बड़े सिंह, नीरज सिंह, सूरत सिंह बग्गी,राजा बाबू ने पहले बोलेरो से टक्कर मारी फिर हथौड़े से सिर पर प्रहार कर रमाकांत कुशवाहा ,संतोष कुशवाहा व अमित शुक्ला को मरणासन्न कर दिया। जिसमें प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत व पूर्व प्रधान अनिल शुक्ला के बेटे अमित शुक्ला की मौत हो गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?