अपने घर के आस पास रखें सफाई, संचारी रोगों को पनपने का मौका न दें – डीएम

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
एक से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह और दस्तक अभियान के संबंध में जिलाधिकारी सभागार में अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिलास्तरीय बैठक जिलाधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में की गई l
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं l साथ ही इस बार अधिक गर्मी पड़ने की संभावना को देखते हुए हीट वेब इलनेस पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए जिससे लोग पड़ने वाली अधिक गर्मी के दौरान सतर्क रहें l
डीएम ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आस पास कहीं भी जलभराव न होने दें पानी भरे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दें जिससे मक्षरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा l
साथ ही कहा कि गर्मी के मौसम में घर से निकलते समय छाता का प्रयोग करें और जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकलें l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि पिछला संचारी रोग नियंत्रण माह 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया गया था। उसी तर्ज पर 1 अप्रैल से शूरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह की पूरी तैयारी कर ली गई है। अन्य विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा । सीएमओ ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एवं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया दस्तक अभियान में फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ,ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं हीट वेव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकें |
सीएमओ ने कहा कि अगर हम अपने घर के आस पास सफ़ाई रखेंगे तो संचारी रोगों को पनपने का मौका ही नहीं मिलेगा l तथा सभी कार्य शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार ही किये जायेंगे।

वेक्टर बार्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ यू सी वर्मा ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर लोगो को संचारी रोगों से बचाव के उपाय , लक्षण एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी | इस दौरान आशा दिमागी बुखार के लक्षणों एवं उपचार के विषय में समुदाय को जागरूक करेंगी। आशा घरो में प्रवेश कर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण भी करेंगी। मलेरिया जांच में भी
आशा सहयोग करेंगी।
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) डा आर सी माथुर ने बताया कि इस चरण में आशा कार्यकर्ता द्वारा बुखार के अतिरिक्त जहां पर मक्षर का लार्वा अधिक मिला था उसको भी आशा कार्यकर्ता द्वारा देखा जाएगा l साथ ही इस दौरान टीबी रोगियों की खोज, और कुपोषित बच्चों की सूची भी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा बनाई जाएगी | साथ ही हीट वेव के बारे में भी आशा कार्यकर्ता द्वारा जागरुक किया जाएगा lइस कार्य को सफल बनाने हेतु विकास खंड अधिकारी, शिक्षा विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग , ग्राम पंचायत/ग्राम प्रधान, नगर निगम/पंचायत आदि का विशेष सहयोग रहेगा। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, डीएमसी अनुराग दीक्षित सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?