Download App from

परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वालों को मिला मण्डल स्तरीय सम्मान

 

फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज़

वर्ष 2022 -23 में परिवार नियोजन के क्षेत्र में जिले का भी अच्छा योगदान रहा जिसको लेकर मण्डल स्तर पर परिवार नियोजन में अपना अच्छा योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कानपुर स्थित एक स्थानीय होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अपर निदेशक ने जनपद व ब्लॉक के अधिकारियों सहित सेवा प्रदाताओं और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को मण्डल स्तर पर प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया । यह सम्मान इस वित्तीय वर्ष के दौरान विश्व जनसंख्या दिवस, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा और खुशहाल परिवार दिवस के दौरान विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए दिया गया।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल की अपर निदेशक डॉ सरोजबाला सिंह ने बेहतर कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं को बधाई दी। साथ ही आशा व्यक्त की है कि आगे भी सभी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने बेहतर परिणाम नहीं देने वालों से और मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरवान्वित होने का दिन है। दो बच्चों के बीच अंतराल रखने वाली विधियों को बढ़ावा दें।

सिफ़प्सा के मण्डल कार्यक्रम प्रबन्धक राजन प्रसाद ने कहा कि परिवार नियोजन एक ऐसा कार्यक्रम है जिसकी समीक्षा लंबे समय में ही हो पाती है। जब उस क्षेत्र की प्रजनन दर को आंका जाता है। उत्कृष्ट उपलब्धियों को हम समय रहते सम्मानित कर सकते हैं और इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि जिले को मण्डल स्तर पर परिवार नियोजन में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया l हम आशा करते हैं कि आगे भी हम अच्छा करेंगे जिससे मण्डल स्तर पर प्रथम आ सकें ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है इसमें लोगों को परिवार नियोजन के लिए समझाना बहुत महत्वपूर्ण होता है हम आशा करते हैं आगे भी हमारा जिला अच्छा करने का प्रयास करेगा


इनको मिला सम्मान-

इस उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2022 -23 में मंडल स्तर पर सभी अधिकारियों सहित एमओआईसी एवं आशा बहुओं व संगिनी को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया और साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में ज़िला स्तर पर महिला नसबंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कॉट टीम से डॉ आशा अरोड़ा को वित्तीय वर्ष 2022 23 में 472 महिला नसबंदी करने के लिए दूसरा पुरुस्कार, ब्लॉक मोहम्दाबाद से एएनएम रोजी यादव को 18 महिला नसबंदी और 1 पुरुष नसबंदी के लिए दूसरा पुरुस्कार, सीएचसी कायमगंज में स्टॉफ नर्स के पद पर तैनात रीता को इस वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक पीपी आईयूसीडी 522 के लिए दूसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l साथ ही डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में तैनात परिवार नियोजन काउंसलर सुनीता को सर्वाधिक महिला नसबंदी 210, पीपी आईयूसीडी 2082 और 302अंतरा इंजेक्शन प्रेरित करने के लिए तीसरे और सीएचसी कायमगंज में तैनात परिवार नियोजन काउंसलर शीनू चौहान को 102 महिला नसबंदी, 2196 पीपी आईयूसीडी और 1044 अंतरा इंजेक्शन के बारे में लाभार्थियों को प्रेरित करने में सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया ।इसके साथ ही डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, जिला परिवार नियोजन परामर्श दाता विनोद कुमार सहित यूपीटीएसयू के परिवार नियोजन विशेषज्ञ रिजवान अली को सम्मानित किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?