फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
नगर फर्रुखाबाद के हिन्दू वादी नेता अखिल भारत हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने समर्थकों के साथ क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन किया।
उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों के इस बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते। स्वतंत्रता के नायकों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देशवासियों में वैचारिक क्रांतिकारी शंखनाद किया ताकि देश आजाद हो सके और भारतवासी एक स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन जी सके। अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर उनको कोटि-कोटि नमन करते हुए विमलेश मिश्रा ने कहा अमर शहीदों का सर्वोच्च बलिदान सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।उन्होंने कहा हिन्दू महासभा सभी अमर शहीदों को कोटि कोटि नमन करता है।