Download App from

झूलेलाल के जन्मोत्सव पर शहर में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई शोभायात्रा

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

भगवान झूलेलाल की जयंती शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। दिनभर आयोलाल-झूलेलाल का जयघोष गूंजता रहा। झूलेलाल के जन्मोत्सव पर शहर में शोभायात्रा निकली। जिसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। इस पर्व से सिंधी समाज के नववर्ष की शुरुआत होती है| शोभायात्रा में शामिल लोग जगह-जगह खुद को थिरकने से नही रोंक सके|
सिंधी समाज ने सिंधी धर्मशाला पक्के पुल पर भगवान झूलेलाल का महा अभिषेक श्रृंगार पूजन एवं मंगल गीतों के साथ मीठे चावल, काले चने, हलवा के साथ महा भोग लगाया | महा आरती के बाद वहिराणा साहब (ज्योति)के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर पंजाबी ढोल के साथ सिंधी गीत में गाते बजाते नाचते युवाओं व एवं युवतियों की टोली डांडिया नृत्य के माध्यम से अद्भुत छटा बिखेर रही थी| यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती के साथ लोगों ने स्वागत किया| नगर के मुख्य मार्ग पक्कापुल, किराना बाजार, चौक, रेलवे रोड होते हुए सिंधी कॉलोनी के सिंध मैदान में यात्रा का स्वागत के साथ सिंध मैदान में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
सिंधी समाज की मुखिया ईश्वरदास शिवानी, अध्यक्ष आत्माराम डावानी, सुंदरदास टाइगर ने वरुण देवता झूलेलाल उत्सव में युवा पीढ़ी को हिंदू राष्ट्र के इतिहास पर जागृति पीढ़ी दर पीढ़ी तक सिंधी समाज की ईमानदारी मेहनत और शिक्षा पर समाज को जगाने का संकल्प लिया| उन्होने कहा कि समाज सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है| सिंधी संस्कृति भारत की प्राचीन संस्कृति है| हम सबको अपना इतिहास जानने की आवश्यकता है , संजय शर्मा, जीतू बलवानी, महेश जेठवानी, कपिल बजाज आदि मौजूद रहे| यात्रा शाम को पुनः सिंधु मैदान से रेलवे रोड चौक नेहरू रोड लाल सराय होते हुए गंगा तट पर दीपदान के साथ समापन होगी|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?