फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
फर्रुखाबाद विकास मंच के संयोजक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन अग्रवाल ने काइट टूर्नामेंट में विजई टीम को ट्राफी व इनामी राशि भेंट की। ऑल इंडिया काइट टूर्नामेंट का आज पांचाल घाट पर फाइनल मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एमके काइट क्लब बरेली ने ट्राफी पर कब्जा किया।
मालूम हो कि इस टूर्नामेंट में देश के 64 टीमों ने हिस्सा लिया था और पिछले एक महीने से देश के एक से एक एक नामी पतंग वालों ने टूर्नामेंट में शामिल होकर अपने दांवपेच के हुनर दिखाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन अग्रवाल ने एमके काईट क्लब बरेली की टीम को ट्राफी भेंट करने के साथ ही इनाम के 51000 हजार रुपए नगद भेंट किए। श्री अग्रवाल ने फर्रुखाबाद में हो रही इस प्रतियोगिता को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि भविष्य में इससे बड़े टूर्नामेंट भी फर्रुखाबाद की सरजमी पर होंगे।
इससे युवाओं को प्रतिस्पर्धा करने की प्रेरणा मिलेगी। विशिष्ट अतिथि भइयन मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट कराना बड़े गर्व की बात है। फर्रुखाबाद काइट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र बाजपेई ने टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों को धन्यवाद दिया। टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य निशू दुबे ने सभी लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। विवेक प्रधान ने आयोजन की व्यवस्था में तथा निर्णायक बनकर अपनी भूमिका को निभाया।टूर्नामेंट को कराने शानू शुक्ला रवि, साध, बंटी कटियार, आकाश वर्मा, निखिल कोमल पांडे, भुवनेश कटियार, आलोक दीक्षित, सोनू पांडे, राजू शुक्ला, गुलाबो दीक्षित आदि का विशेष सहयोग रहा।
