लखनऊ।किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शिक्षक भर्ती मामले में विवाद का हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। इसके विज्ञापन को लेकर अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति आयोग की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया। आयोग के निर्देश पर केजीएमयू प्रशासन इसमें संशोधन भी कर रहा है।बरहाल अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में अब आयोग ने कुलपति को 24 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है। इसके बाद आगे की दिशा तय होगी।
बता दें कि केजीएमयू में सौ से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी किया गया। इस बीच अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति चिकित्सा शिक्षक एसोसिएशन ने आयोग के पास भर्ती विज्ञापन में आरक्षण संबंधी प्रावधानों का पालन न करने को लेकर शिकायत की। ऐसे में आयोग ने केजीएमयू को दो बार नोटिस जारी कर भर्ती विज्ञापन में बदलाव करने के लिए कहा। नोटिस के बाद केजीएमयू में समिति बनी, लेकिन अभी तक नया विज्ञापन जारी नहीं हो सका। इस बीच अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति चिकित्सा शिक्षक एसोसिएशन के सचिव डॉ. हरीराम ने एक बार फिर आयोग के पास शिकायत भेजकर समस्या का निराकरण न होने की बात कह दी। इसे लेकर आयोग ने केजीएमयू कुलपति को सभी तथ्यों के साथ 24 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।