शमसाबाद:टेंपो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां घायल युवक ने दम तोड़ दिया जिससे घर परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव मंझना निवासी 32 वर्षीय सुनील सक्सेना कायमगंज गए हुए थे जहा से वह वापस आ रहे थे।तभी रास्ते में हजियापुर गांव के मंदिर के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।टेंपो चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया उधर से गुजर रहे कायमगंज क्षेत्र के तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने युवक को घायल देख तत्काल सूचना थाना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी शमसाबाद पहुंचाया।जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया।मौत की खबर सुनते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।मृतक युवक के दो पुत्रियां है पत्नी प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया की टेंपो को हिरासत में ले लिया गया है।तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।