फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
उत्तर प्रदेश शासनादेश के अनुपालन में मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रुखाबाद प्रांगण में दो दिवसीय नेहरू युवा केंद्र की तरफ से खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस अवसर पर विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो कराया गया ।इस मौके पर सभी अतिथियों को बैच लगाकर सम्मान किया गया। ब्लॉक वॉलिंटियर रचना ने सम्मानित किया।
इस मौके पर कोच के रूप अभिषेक शाक्य और चंदन मौजूद रहे। प्राचार्या डॉ शालिनी जी, प्रो.अनुपम अवस्थी, अनामिका सक्सेना,व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण मौजूद रहे।कार्यक्रम संचालन राहुल वर्मा ने किया।
