Download App from

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय शहीदी दिवस का किया गया आयोजन

कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कायमगंज नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय शहीदी दिवस का आयोजन रामनारायण महाविद्यालय में किया गया जिसमें शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया और उनके विचारों से छात्राओं को अवगत कराया, एवं कायमगंज नगर इकाई अध्यक्ष डॉ.मिताली सिंह ने भगत सिंह के देश प्रेम पर प्रकाश डालते हुए उनके अहिंसा समर्थक विचार से छात्राओं को अवगत कराया जिसके अनुसार अहिंसा को ही सभी जन आंदोलनों को आधार मानना न्याय संगत बताया ।


साथ में रामनारायण महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया ने समस्त छात्राओं को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के व्यक्तिगत एवं जीवन परिचय करवाया इन तीनो अमर शहीदों के बलिदान एवं राष्ट्रभक्ति से अवगत कराया !
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्तिक मिश्र ने बताया भारत में शहीदों के सम्मान और देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद करने के लिए हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है;23 मार्च को तीन स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया था। कम उम्र में इन वीरों ने देश के आजादी की लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसी के साथ भारतीयों के लिए भगत सिंह, शिवराम राजगुरु, सुखदेव प्रेरणा के स्रोत बने हैं। उनकी क्रांति और जोश आज युवाओं की रगों में बहता है। यही कारण है कि इन तीनों महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।


समापन में सागर श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे इस दिवस पर भारत के गौरव, शान और आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि दी जाती है। शहीद दिवस देश के लिए बहुत खास और भावुक दिन होता है। 23 मार्च को भारत के सपूतों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश के लिए हंसते-हंसते फांसी की सजा को गले लगा लिया था। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम करता है ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर श्रीवास्तव (प्रांत कार्यकारणी सदस्य) ,चित्रांशु ,डॉ. मिताली सिंह (नगर अध्यक्ष),श्रीमती स्तुति (प्राचार्या महाविद्यालय), (तहसील सह संयोजक) कार्तिक मिश्र, सत्यांश पांडे (नगर मंत्री) विपुल ( सोशल मीडिया संयोजक) समर्थ पांडे, भरत, चेतन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?