60 वर्षीय वृद्धा की सिर कुचलकर हत्या, घर में पड़ी मिली बृद्ध महिला की लाश

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरामपुर के पास नई बस्ती गीतापुरम कॉलोनी में घर में अकेली रह रही वृद्धा की सिर कुचलकर की गई निर्मम हत्या । नग्न अवस्था में खून से लथपथ पडी मिला बृद्धा की लाश । घटना सूचना पर एसपी, एएसपी, CO समेंत भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल । फॉरेंसिक टीम ने सादगी एकत्रित । घटना के खुलासे के लिए एसपी ने एसओजी टीम समेत पुलिस की चार टीमों को लगाया है

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरामपुर के पास स्थित नई बस्ती गीतापुरम कॉलोनी में जनपद हरदोई के थाना सवायजपुर क्षेत्र के गांव मिरगांमा निवासी कल्लू बाथम के पुत्र राजू बाथम ने मकान बनवाया है । जिसमें उसकी बृद्ध मां रेशमा बाथम उम्र 60 वर्ष पत्नी कल्लू बाथम अकेली रह रही थी । मृतक बृद्ध महिला रेशमा बाथम घरों में झाड़ू, पोछा व बर्तन धोने का काम करती थी । वहीं मृतक वृद्ध महिला का पति कल्लू बाथम व तीन पुत्र रमेश, राजेश, राजू, गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करते हैं । मृतका के सबसे छोटे पुत्र राजू बाथम ने देवरामपुर की नई बस्ती गीता पुरम कॉलोनी में मकान बनवाया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला दो घरों में झाड़ू, पोछा व बर्तन धोने का काम करती थी । जिससे वह अपना भरण-पोषण करती थी ।

मृतक वृद्धा की बेटी मीना ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगराज में पप्पू के यहां उसकी बद्ध मां रेशमा बाथम काम करने जाती थी । गुरुवार सुबह 10:00 बजे वह काम करने नहीं गई जिसके बाद पप्पू ने वृद्धा की बेटी मीना के लिए फोन किया और उससे कहा कि आज तुम्हारी मां काम पर नहीं आई है । वही शाम करीब 8:00 बजे मृतक वृद्धा रेशमा की अपने छोटे पुत्र राजू से फोन पर बात हुई । जिसके बाद उसकी किसी से कोई बात नहीं हुई । वही मीना को आभास नहीं था कि उसकी मां की हत्या कर दी जाएगी ।

पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा खुला होने के बाद रात्रि में आसपास के पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो वृद्ध महिला रेशमा बाथम का खून से सना हुआ शव पड़ा था । जिसके बाद लोगों ने रात्रि करीब 9:56 मिनट पर डायल 112 पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया ।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, अमृतपुर सीओ रविंद्र नाथ राय, फॉरेंसिक टीम, एसओजी टीम व सर्विलांस की टीम समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । जिसके बाद एसपी ने पुलिस बल के साथ पड़ोस में खाली पड़े मकान व उसकी छत पर जाकर तथा आसपास के क्षेत्र में जांच-पड़ताल की तथा लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी की । घटना की सूचना मिलने पर मृतक वृद्ध महिला रेशमा बाथम के पति कल्लू बाथम पुत्रों व परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गये । मृतक महिला का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया ।

मामले पर मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि महिला के चेहरे पर डंडे से प्रहार किया गया है । जिससे घटना कारित की गई है । प्रतीत होता है कि जिससे महिला की मौत हुई है । घटना से संबंधित कई साक्ष्य मिले हैं । मृतक वृद्ध महिला के शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ पैनल से कराया जाएगा । घटना के जल्द खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है । घटना का जल्द से जल्द अनावरण किया जाएगा । मृतका के परिजनों द्वारा जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । हत्या के पीछे की वजह के सवाल पर एसपी ने कहा कि तहकीकात की जा रही है । कि हत्या किस कारण हुई है । वहीं मामले में कुछ कारण सामने आए हैं । जिनके ऊपर हमारी टीम लगी हुई है । जिस पर काम किया जा रहा है । जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?