फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
थाना मऊ दरवाजा के ग्राम सलेमपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामआसरे पुत्र स्वर्गीय दयाराम ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लीl मृतक के पुत्र कुलदीप राजपूत ने बताया कि पिताजी शुक्रवार सुबह टहलने के लिए निकले थेl परिवारिक चाचा अखिलेश का खेत ग्राम बसेली थाना नवाबगंज में है खेत में शहतूत के पेड़ पर पिताजी का शरीर लटका हुआ मिलाl पिताजी पहले आदर्श इंटर कॉलेज में प्राइवेट अध्यापक पद पर रह चुके हैंl मां का नाम कृष्णा देवी हैl दो भाई व चार बहने हैंl सबसे बड़ी बहन का नाम सुषमा फिर कुलदीप व संदीप और प्रतिभा अर्चना उपासना इन सभी की शादी हो चुकी है । उपासना की शादी नहीं हुई हैl परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर डायल 112 नंबर पर पुलिस पहुंच गई।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट